अयोध्या में महिला कांस्टेबल ज्योति और स्वाती हुई सम्मानित : अयोध्या में महिला कांस्टेबल ज्योति और स्वाती हुई सम्मानित

×
अयोध्या में महिला कांस्टेबल ज्योति और स्वाती हुई सम्मानित

We Hindustan

जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने में प्रदेश में इनायत नगर थाना ने प्रथम स्थान हासिल किया है। शिकायतों की समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व उत्कृष्ट कार्य के लिए दो महिला कांस्टेबल को इनायत नगर थाने में सम्मानित किया गया है।

बता दें कि जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण में इनायत नगर थाना प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी तथा प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय के दिशा निर्देश में कम्प्यूटर पर जनसुनवाई पोर्टल की शिकायत का निस्तारण करने वाली महिला कांस्टेबल ज्योति कुमारी तथा स्वाति चौबे को प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा वर्दी देकर इनायत नगर थाने में सम्मानित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि थाने में ज्योति कुमारी तथा सीओ कार्यालय में स्वाती चौबे ने मेहनत व लगन से जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज 297 शिकायतों को निस्तारित करा कर दोनों ने पूरे प्रदेश में इनायत नगर थाने को प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिनमें कुछ ऐसी शिकायतें भी मौजूद थीं जो कभी न निस्तारित होने वाली थी। लेकिन दोनों महिला कांस्टेबल ने शिकायत कर्ताओं से बात करके गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करा कर संतुष्ट किया है। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवसागर चौधरी, उपनिरीक्षक अमर बहादुर सिंह, का० सागर सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 - 2025 We Hindustan. All Rights Reserved.