स्व. रामकृपाल सिंह की मनाई गई आठवीं पुण्यतिथि : स्व. रामकृपाल सिंह की मनाई गई आठवीं पुण्यतिथि

×
स्व. रामकृपाल सिंह की मनाई गई आठवीं पुण्यतिथि

We Hindustan

अयोध्या के गोसाईगंज के ग्राम सभा सुभाष इंटर कॉलेज सरैया वा सरस्वती बालिका विद्यालय सरैया में श्रद्धांजलि और लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्व: रामकृपाल सिंह के आठवीं पुण्यतिथि पर रोली सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद सरैया ग्राम सभा से क्षेत्र की करोडों रुपए की छह विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। 

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि स्व: रामकृपाल सिंह की सोच और विचारधारा को जीवित रखने के लिए हर साल उनके पुण्यतिथि पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए।  

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि ग्रामीण जनता के लिए सड़कों, नालों, आदि के निर्माण के साथ-साथ अमृत सरोवरों का निर्माण हर द्वार पर स्ट्रीट लाइटों का लगावाये जाने का कार्य, मेरे द्वारा पूरे मनोयोग से अपने अधिकारी और कार्मिकों के सहयोग से किया जा रहा है। यही नही आप सब यह भी जानते है कि अपने क्षेत्र की जनता जनार्दन की समस्याओं के निदान के लिए नियमित तौर पर मेरे द्वारा समय दिया जा रहा है और व्यक्तिगत समस्याओं से सम्बधित विभागों के अधिकारियों को न केवल समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाता है बल्कि समस्या के निस्तारण होने तक उनकी कार्यवाही के बारे में भी लगातार पूछा जाता है जिससे मेरे पास आने वाले लोगों को समुचित राहत मिल सके।

 

 

उन्होंने कहा कि मैं विश्वास से कह सकती हूँ कि प्रभु राम की कृपा से कार्य करने के मिले अवसर को मैने प्रतिदिन जनता जनार्दन के हित मे लगाया है। जिला पंचायत, अयोध्या को नई उचाँईयों की तरफ ले जाने के लिए लगातार प्रयत्नशील रही हूँ। जिसका परिणाम है कि मेरे अब तक के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत, अयोध्या से कराये गये कार्यों के अनेक उपलब्धियां हैं। अंत में आलोक सिंह ने गोसाईगंज मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल को माला एवं शाल देकर स्वागत किया।

इस मौके पर उपस्थित ग्राम सभा क्षेत्र के गणमान्य लोगों में भाजपा नेता पंकज सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रबंधक सरस्वती बालिका सरैया, विद्यालय नीरज सिंह प्रबंधक सुभाष इंटर कॉलेज सरैया, देवव्रत सिंह प्रधानाचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह प्रधान प्रतिनिधि सरैया, नागेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बंटी सिंह, राम संवारे प्रधान सरैया, राम सुधार तिवारी, राजदेव सिंह, सूर्य नारायण मिश्रा, राम नवल वर्मा, जनार्दन सिंह, राम यज्ञ वर्मा, अभिनव सिंह, कृष्णकुमार पांडे, वीरेंद्र पांडे, यशवंत सिंह, देवेंद्र सिंह, राधेश्याम, संदीप तिवारी आदि लोगों ने माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय रामकृपाल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 

 

 

 

जिला अध्यक्ष रोली सिंह एवं प्रतनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित को भगवान श्रीराम जी कि स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया। तथा विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर रोली सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदर्शों के अनुरुप सरकार से प्राप्त संसाधनों द्वारा देव तुल्य जनता जनार्दन के हित को ध्यान में रखते हुए मैने अपने कार्यकाल के प्रथम दिन से आज तक अपनी जिला पंचायत में जो भी कदम उठाये है और उनका जो भी निष्कर्ष रहा है।

 

 

 

Copyright © 2024 - 2025 We Hindustan. All Rights Reserved.