अयोध्या MP अवधेश प्रसाद नें BJP पर बोला हमला : अयोध्या MP अवधेश प्रसाद नें BJP पर बोला हमला

×
-->
अयोध्या MP अवधेश प्रसाद नें BJP पर बोला हमला

We Hindustan

अयोध्या में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय एवं सांसद आवास पर धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अवधेश प्रसाद रहे।

इस अवसर पर फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा मिल्कीपुर क्षेत्र में 3 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत 24 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। मिल्कीपुर के पांच नंबर चौराहा इनायत नगर पर आयोजित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जयंती समारोह को संबोधित करते हुए फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार की रीतियों एवं नीतियों की जमकर आलोचना की उन्होंने मुख्यमंत्री के नारे बाटोगे तो काटोगे पर तीखा हमला बोला।

 उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार में रक्षा मंत्री रहते हुए किए गए विकास कार्यों को एक-एक करके गिराया। उन्होंने कहा कि आज देश के वीर सपूत जो देश की सीमा की रखवाली करते हुए शहीद हो जाते थे उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर नहीं पहुंच पाता था, लेकिन देश के रक्षा मंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने ऐसे सैनिकों का शव उनके घर तक पहुंच जाने की व्यवस्था करते हुए जिले के डीएम को सलामी देने का आदेश दिया था। सांसद श्री प्रसाद ने मुलायम सिंह यादव के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्हें उनके जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मिल्कीपुर क्षेत्र में 3 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 24 सड़कों का शिलान्यास भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि मिल्कीपुर क्षेत्र का उपचुनाव समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को जिताना ही स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा नेता राम तेज यादव ने सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए मिल्कीपुर क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को एक-एक करके गिराया उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को धरतीपुत्र और सांसद अवधेश प्रसाद को विकास पुरुष बताया। कार्यक्रम का आयोजन सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव,अमित प्रसाद, सपा नेता माखनलाल यादव, सिराज खान, रामजी पाल, पृथ्वीराज यादव, महेंद्र यादव, हरि वक्श सिंह सहित साइकिल सपा नेता एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Copyright © 2024 - 2025 We Hindustan. All Rights Reserved.