We Hindustan
अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मिल्कीपुर के गौरन पुरवा गांव निवासी 59 वर्षीय देवनाथ तिवारी की सर्प दंश से मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवनाथ तिवारी बृहस्पतिवार की सुबह करीब 8:00अपने घर के सामने स्थित कुएं में अचानक गिर गए। कुए के दीवार में मौजूद एक विशालकाय जहरीले सांप ने उनके हाथ को जकड़ लिया और कई जगह उसने काट भी लिया।गोहार सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फायर कर्मियों को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही चंद कदम दूरी स्थित मिल्कीपुर फायर स्टेशन एवं पीआरबी 112 पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।
ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर कुएं में गिरे वृद्ध को बाहर निकल गया। किंतु जहरीले सांप ने वृद्ध के जकड़े हाथ को नहीं छोड़ा और वह भी बाहर आ गया। किसी तरह से विषैला सांप से वृद्ध का हाथ ग्रामीणों द्वारा छुड़ाया गया लेकिन सांप मौके से नहीं भागा। उधर आनन- फानन में एंबुलेंस बुलाकर बेहोश हुए वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचते वृद्ध ने दम तोड़ दिया। अस्पताल के डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय वन बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव को दी। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी इन्द्रजीत सिंह ने अपने टीम के साथ रेस्क्यू कर विषैले सांप को पकड़वाया तब जाकर डरे सहमे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।