लखनऊ:
पिछले सप्ताह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर हमले के लिए कथित रूप से जिम्मेदार व्यक्ति की ‘स्वीकारोक्ति’ का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मंदिर के सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य पुजारी हैं और यह यूपी के प्रमुख धार्मिंक केंद्रों में है. 29 वर्षीय आईआईटी ग्रेजुएट मुर्तजा अब्बासी के करीब एक मिनट 49 सेकंड के इस वीडियो को यूपी सरकार के अधिकारियों की ओर से सत्यापित नहीं किया गया है और न ही पुलिस यूनिट की ओर से इसे जारी किया गया है. ऐसा लगता है कि मुर्तजा इसमें दो या तीन व्यक्तियों से बात कर रहा है जो कैमरे से ‘बाहर’ हैं. माना जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी हो सकते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो घटना वाले दिन का है जब गिरफ्तारी के बाद हमलावर को अस्पताल ले जाया गया था. वीडियो में मुर्तजा अब्बासी हमले को न्यायोचित ठहराते हुए सरकार पर सीएए-एनआरसी प्रदर्शन और कर्नाटक हिजाब मामले में आरोप लगा रहा है. वह कह रहा है कि इन मुद्दों ने उसे बुरी तरह प्रभावित किया है.