We Hindustan
अयोध्या के नायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा-शाहगंज सम्पर्क मार्ग पर हल्ले द्वारिका गांव के पास बाइक सवार युवक को बस ने जोरदार टक्कर मार दिया ,हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि इनायत नगर थाना के अगरबा पूरे नया पुरवा गांव निवासी राजकुमार पुत्र मनीराम (36) बीते शनिवार की शाम को बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल डोभियारा गया था।
रविवार की सुबह ससुराल से अपने घर बाइक से वापस लौट रहा था। वह अजय नगर तिराहे पर पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ़्तार सवारी से भरा बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार कर मौके से चालक बस लेकर फरार हो गया। वही प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बाइक में बस चालक ने इतना जोरदार की टक्कर मारी कि बाइक सवार युवक बाइक से लगभग तीन फुट ऊपर उछल कर सड़क के किनारे जा गिरा जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉ प्रदीप कुमार ने मृत घोषित कर दिया है। डाक्टरों की सूचना पर पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर अयोध्या रायबरेली हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया जहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर अनमोल पाठक ने दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार करते हुए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर भेज दिया। दोनों युवक जगदीशपुर की ओर से कुमारगंज की तरफ आ रहे थे। दोनों घायल की पहचान हलियापुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी मोहित और सीताराम के रूप में हुई है। जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है